• “युवा कलम से निकला स्वच्छता संदेश आने वाले कल की दिशा तय करेगा” – एनएसएस प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा

पिरान कलियर/धनौरी : (फरमान मलिक) धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में दिनांक 20 सितंबर 2025 को “स्वच्छता ही सेवा–2025 स्वच्छोत्सव” अभियान के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 18 से 23 सितंबर तक चल रहे स्वच्छोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा रही।

प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता आधारित रहा, जिसमें कॉलेज के अनेक छात्र–छात्राओं और एनएसएस स्वयंसेवियों ने भाग लिया। आयोजन एनएसएस प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सहयोगी सहायक आचार्यगणों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों ने अपने लेखन के माध्यम से स्वच्छता को राष्ट्र सेवा से जोड़ते हुए स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version