देहरादून : सुराज सेवा दल के सुप्रीमो रमेश जोशी ने देहरादून स्थित मुख्य कार्यालय में संगठन की एक बेहद अहम और रणनीतिक बैठक आयोजित कर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज कर दी है। इस बैठक को संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।बैठक में विधानसभा मंगलौर, पिरान कलियर और खानपुर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं, जनहित से जुड़े मुद्दों और संगठन के विस्तार को लेकर गंभीर मंथन किया गया।कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनसमस्याओं, विकास कार्यों में आ रही बाधाओं, बेरोजगारी, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को खुलकर सुप्रीमो के सामने रखा।

कार्यकर्ताओं ने भी जमीनी स्तर पर जनता की नाराजगी और अपेक्षाओं से नेतृत्व को अवगत कराया।इसी दौरान सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा सुराज सेवा दल की लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के हक और अधिकारों के लिए है। संगठन का हर कार्यकर्ता जनता की आवाज़ बनकर सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष करेगा। अब समय आ गया है कि जनता को उसका हक दिलाने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरा जाए।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेता इंतजार प्रधान ने भी अपने विचार रखते हुए कहासक्षेत्र की जनता आज बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान है। सुराज सेवा दल ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो बिना भेदभाव हर वर्ग की समस्याओं को उठाता है। आने वाले समय में संगठन जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेगा।सुप्रीमो रमेश जोशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सुराज सेवा दल केवल एक संगठन नहीं बल्कि जनता की आवाज़ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उन्हें संगठन के माध्यम से मजबूती से उठाएँ। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सुराज सेवा दल हर मंच पर आम आदमी की आवाज़ बुलंद करेगा।

बैठक में आगामी दिनों में होने वाले जनसंपर्क अभियान, संगठन विस्तार, बूथ स्तर की मजबूती और आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। रमेश जोशी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने का संदेश दिया।राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह बैठक आने वाले समय में सुराज सेवा दल की सक्रिय भूमिका और बढ़ती राजनीतिक ताकत का संकेत है। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।इस मौके पर इंतजार प्रधान,मोहम्मद नदीम,मोहम्मद नफीस,रहीस अहमद,मोहम्मद उस्मान, हाजी इरफान,सनवर अंसारी,मोहम्मद हाकम,राव आफताब,नौशाद,साबिर राणा,अकलीम त्यागी,इरफान ,अनीस आदि लोग मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version