हरिद्वार : (फरमान मलिक) हरिद्वार में सुराज सेवा दल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने भगत सिंह चौक पर एसएसपी नैनीताल का पुतला दहन किया। रमेश जोशी ने बताया कि नैनीताल जिले में अपराध लगातार बढ़ रहा है और स्थानीय पुलिस अपराध पर नियंत्रण खो चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में एक युवती की योगा सेंटर में हत्या हुई, लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं, एक नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस दोषी को बचाने के लिए उसे मानसिक रूप से अस्थिर घोषित करने की कोशिश कर रही है।
रमेश जोशी ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या पुलिस खुद ही सही और गलत का फैसला कर रही है?” इस प्रदर्शन में सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी नैनीताल के खिलाफ नारे लगाते हुए पुतला दहन किया।

Share this

