रुड़की : (फरमान मलिक) 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय, रूड़की परिसर में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री दीपक रामचंद्र शेट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज (GIC), रूड़की के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने उपस्थित सभी लोगों में राष्ट्रप्रेम और उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया तथा उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनके संघर्ष और योगदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम में अपर उप जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार शुक्ला, अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदार (रूड़की एवं मंगलौर), राजस्व निरीक्षक, नायब नाजिर, कलेक्शन अमीन, राजस्व उप निरीक्षक सहित तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री दीपक रामचंद्र शेट ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान में निहित मूल्यों—न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व—को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ।
Share this



