हरिद्वार : (फरमान मलिक) हाल ही में हरिद्वार में रात के समय उड़ने वाले ड्रोनों को लेकर फैल रही अफवाहों पर SSP हरिद्वार ने स्पष्ट किया है कि ये ड्रोन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नदियों की मैपिंग के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं।

इस विषय में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाकर जनता में भय का माहौल बनाया जा रहा है।
SSP हरिद्वार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि—

- कोई भी व्यक्ति अगर ड्रोन उड़ाकर लोगों को डराने या भ्रमित करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
- कोतवाली व थाना स्तर पर आमजन को जागरूक करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
- अफवाह फैलाकर भीड़ को उकसाने या मारपीट जैसे कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
- SSP ने अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति संवेदनशील गतिविधि देखता है तो तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें।
SSP ने कहा हरिद्वार पुलिस आमजन से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील करती है।
Share this

