पिरान कलियर : (फरमान मलिक) थाना पिरान कलियर क्षेत्र के तेलीवाला गांव में बच्ची पर कथित चोरों के हमले की गुत्थी पुलिस ने मात्र 12 घंटे में सुलझा दी। शुरू में यह कहा गया था कि कुछ अज्ञात चोर घर में घुसे और बच्ची के सिर पर वार कर घायल कर दिया, लेकिन गहन जांच में यह कहानी पूरी तरह झूठी निकली।

दिनांक 6 अगस्त 2025 को चौकी धनौरी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम तेलीवाला में तेजमिन के घर कुछ अज्ञात चोर घुसे और उसकी नाबालिग पुत्री के सिर पर हमला कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घायल बच्ची को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जब पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और ग्रामीणों से पूछताछ की तो कहीं भी किसी संदिग्ध की मौजूदगी नहीं पाई गई। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए।

पूछताछ में बड़ी बहन बार-बार अपने बयान बदल रही थी, जिससे संदेह गहरा गया। काउंसलिंग और माता की उपस्थिति में पूछने पर उसने कबूल किया कि छोटी बहन बार-बार रोटी बनाने को कह रही थी जिससे गुस्से में आकर उसने घर में रखी हथौड़ी से सिर पर वार कर दिया और हथियार को छिपा दिया। डर के कारण दोनों बहनों ने चोरों द्वारा हमले की कहानी बना ली।
बाद में अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर घायल बच्ची से भी पूछताछ की गई, जिसमें उसने भी यही स्वीकार किया कि कोई चोर नहीं आया था।

पुलिस द्वारा दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि गांव में चोरों की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिसका बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। ऐसे अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी हरिद्वार ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ पोर्टल्स द्वारा बिना तथ्य और बिना मौके पर जाए खबरें प्रसारित की जा रही हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल बनता है। ऐसे पोर्टलों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- थानाध्यक्ष रविंदर कुमार
- उप निरीक्षक उमेश कुमार
- उप निरीक्षक पुष्कर सिंह
- हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार
- कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार
- कांस्टेबल विक्रम
- एफएसएल टीम
- एसओजी रुड़की
- कांस्टेबल चालक नीरज कुमार
Share this



