उत्तरकाशी : (फरमान मलिक) डीजीपी उत्तराखण्ड श्री दीपम सेठ ने 8 अगस्त 2025 को हर्षिल एवं धराली आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस, एसडीआरएफ, फायर व अन्य आपदा एजेंसियों को बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।

डीजीपी ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और संबंधित पहलुओं पर चर्चा की। इसके बाद उत्तरकाशी पुलिस लाइन सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित कर रेस्क्यू में लगे अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “लापता लोगों को जल्द से जल्द तलाशना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि विषम मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद अब तक राहत कार्य संतोषजनक रहे हैं, लेकिन लापता लोगों की खोज के लिए प्रयास और तेज करने होंगे। डीजीपी ने अधिकारियों को समन्वित और व्यवस्थित आपदा प्रबंधन की दिशा में प्रभावी कार्य योजना अपनाने के निर्देश भी दिए।

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों को लेकर भी सख्ती दिखाई और कहा कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने साइबर निगरानी को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में एडीजी एपी अंशुमान, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी, एसपी उत्तरकाशी सरिता डोबाल, एसपी पीके राय, एसपी श्वेता चौबे, एसपी सुरजीत सिंह पंवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Share this

