रुड़की : (फरमान मलिक) मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने शुक्रवार को रुड़की विकासखंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हिलान्स बेकरी यूनिट का जायज़ा लिया और उत्पादन व विपणन की प्रक्रिया की समीक्षा की।

सीडीओ ने जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना को निर्देश दिए कि बेकरी में तैयार हो रही कुकीज़ का शेल्फ-लाइफ सर्टिफिकेट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत किया जाए और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की उपस्थिति व्यवस्था की भी जांच हुई, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश को बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कनिष्ठ सहायक नीरज मैथाणी को निलंबित कर दिया गया और एबीडीओ की छुट्टियों की जांच के आदेश भी दिए गए।

सीडीओ ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन लाइब्रेरी कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए और वहां पेयजल व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
इस दौरान परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Share this

