रुड़की : (फरमान मलिक) आज सीएम धामी ने लिब्बरहेडी, हरिद्वार में यूसीसी के सफल क्रियान्वयन पर आयोजित रोड शो एवं धन्यवाद रैली में जनता को संबोधित किया।

इस अवसर पर सीएम धामी ने किसानो के अनुरोध पर ट्रैक्टर भी चलाया। सीएम धामी ने कहा इस देवतुल्य जनता एवं किसान भाई-बहनों से मिले असीम स्नेह और प्रेम से अभिभूत हूं।

साथ ही सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के ‘सबको समान अधिकार’ के सपने को साकार किया है। यह कानून किसी धर्म, जाति या वर्ग के विरुद्ध नहीं, बल्कि न्याय और समरसता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

आगे सीएम धामी ने कहा आज उत्तराखण्ड की धरती पर नीती से माणा और मंगलौर से धारचूला तक विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। गांव, गरीब और किसान को आधार मानकर हमारी सरकार नीतियां बना रही है। हमारी सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि हर अंतिम व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंचाना है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version