रुड़की : (फरमान मलिक) हरिद्वार जनपद के टोडा कल्याणपुर गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीएसएफ में तैनात जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल की गुरुवार रात चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही ओमी नामक युवक और उसके साथियों पर लगा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कुंवर पाल का शव गांव के मंदिर के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।

गुरुवार शाम से कुंवर पाल लापता थे। रात के समय जब तलाश की गई तो मंदिर के पास झाड़ियों में उनका शव पड़ा मिला, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जवान सुमित कुमार भी घर पहुंच गए और उन्होंने ओमी और उसके साथियों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया। शुक्रवार दोपहर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

सीओ नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version