रुड़की (फरमान मलिक) रुड़की ब्लाक प्रधान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन अध्यक्ष श्रवण चौधरी के नेतृत्व में देहरादून में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को ग्राम पंचायतों से जुड़े कई अहम मुद्दों से अवगत कराया और केंद्र सरकार तक किसानों की समस्याएं पहुंचाने का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित एक पत्र सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा, जिसमें मनरेगा द्वारा संचालित सूक्ष्म सिंचाई सुविधा को हरिद्वार जिले में पूर्व की भांति पुनः चालू करने की मांग की गई। प्रधानों ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए बेहद उपयोगी थी, और इसके बंद होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे और किसानों के हित में योजना को पुनः शुरू कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान केंद्र में भाजपा सरकार की प्राथमिकता हैं, और इस योजना के पुनरुद्धार को लेकर वह पूरी संवेदनशीलता से बात रखेंगे।

प्रधान संगठन अध्यक्ष श्रवण चौधरी ने सांसद से कहा कि चूंकि वह किसान बहुल्य क्षेत्र के केंद्रीय जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए इस मांग को केंद्र में मजबूती से रखा जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को बजट की कमी, मनरेगा नियमों की सख्ती और योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में जरूरी है कि मनरेगा नियमों में शिथिलता लाई जाए।
प्रधानों ने भाजपा नेत्री रोमा सैनी का विशेष आभार जताया, जिनके प्रयासों से यह मुलाकात संभव हो सकी।
इस मौके पर जुल्फिकार प्रधान, राजेश प्रधान, विपिन प्रधान, देवराज प्रधान, नरेंद्र प्रधान, जोगिंदर प्रधान सहित अन्य कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Share this

