हरिद्वार : (फरमान मलिक) सचिवालय में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के विकास कार्यों, घोषणाओं एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को प्रमुखता से उठाया गया, जिन पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में विशेष रूप से हरिद्वार में जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु विस्तृत योजना बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान आमजन की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा पार्कों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त बरसात के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने, एम्स ऋषिकेश व प्रस्तावित किच्छा सैटेलाइट सेंटर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा प्रत्येक जनपद में दो-दो गांवों को ‘आदर्श गांव’ के रूप में विकसित करने की योजना पर भी चर्चा हुई।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तेजी से कार्य किया जाएगा।
Share this



