हरिद्वार : (फरमान मलिक) शादी समारोह में जा रहे एक रिटायर्ड एयरफोर्स सैनिक की लिफ्ट देने की भलाई उनकी जान ले गई। कनखल के जमालपुर कला निवासी 62 वर्षीय भगवान सिंह, जो वर्ष 2013 में भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हुए थे, शनिवार देर रात अपने बेटे यशपाल के साथ रोशनाबाद जा रहे थे।
जटवाड़ा पुल के पास एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। कुछ ही दूरी चलने के बाद उस युवक ने अचानक भगवान सिंह की कनपटी पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने से भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस घटना के कारणों को स्पष्ट नहीं मान रही है और मामले की जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।


