पिरान कलियर : (फरमान मलिक) अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पिरान कलियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रात में ताबड़तोड़ छापेमारी की। 29 नवंबर को हद्दीपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने टीम बनाकर सोहलपुर रोड पर खनन के खिलाफ अभियान चलाया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खनन सामग्री लेकर जा रहे तीन वाहनों को पकड़ा, जिनमें मिट्टी और रेत भरी हुई थी। पकड़े गए वाहनों में UP12BH9559 ट्रैक्टर-ट्रॉली (चालक इसरार पुत्र हबीब, निवासी ग्राम तेल्लीवाला), UK17U2383 ट्रैक्टर-ट्रॉली (चालक मोहित पुत्र महेंद्र, निवासी बेडपुर) और UK14CA9045 डंपर (चालक मुस्तफा पुत्र मुर्तजा, निवासी भारापुर भौंरी) शामिल हैं।

पुलिस टीम ने मौके पर ही तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सख्ती से चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिन में यदि कोई खनन वाहन चलता मिला तो उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सीज वाहन:

1. UP12BH9559 ट्रैक्टर

2. UK17U2383 ट्रैक्टर

3. UK14CA9045 डंपर

पुलिस टीम:
– रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पिरान कलियर
– उपनिरीक्षक शहजाद अली
– कॉन्स्टेबल राहुल चौहान
– कॉन्स्टेबल फुरकान

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version