हरिद्वार : (फरमान मलिक) श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज देशभर में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी।

बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे जीवन और सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं भाइयों ने भी उपहार और वचन देकर बहन की रक्षा का संकल्प लिया। घर-घर में प्रेम, अपनापन और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।
इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना भी हुई और परिवारों ने मिलकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।

Share this

