हरिद्वार : (फरमान मलिक) संकट की घड़ी में त्वरित कार्रवाई ने एक परिवार को टूटने से बचा लिया। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के 112 पर सूचना मिली कि चंडी घाट बस्ती में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है।

सूचना मिलते ही चौकी चंडी घाट पर नियुक्त थाना श्यामपुर के कॉन्स्टेबल विनीत एवं कॉन्स्टेबल तेजेन्द्र तुरंत मौके पर पहुंचे। एक पुलिसकर्मी ने युवक को बातों में उलझाकर उसका ध्यान बंटाया, जबकि दूसरे ने बंद कमरे की छत की टीन उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और पंखे से लटके युवक को नीचे उतारकर उसकी जान बचा ली।
करीब 20 वर्षीय युवक पुरी नगर, चंडी घाट बस्ती का निवासी है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि युवक घरवालों की डांट से नाराज होकर कमरे में बंद हो गया था और डिप्रेशन की स्थिति में यह कदम उठा बैठा। परिवार की स्थिति बेहद कठिन है—एक बहन मानसिक रूप से विकलांग है, दूसरी दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है। युवक की मां थर्ड स्टेज ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और पिता श्मशान घाट के पास छोटी सी दुकान लगाकर किसी तरह घर चला रहे हैं। युवक ने 12वीं पास की है, वर्तमान में बेरोजगार है और परिवार का इकलौता बेटा है।

परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से गुमशुम और डिप्रेशन में रहता था तथा जीवन समाप्त करने की सोच रहा था। पुलिस टीम ने युवक को चौकी लाकर उसकी काउंसलिंग शुरू की है ताकि वह मानसिक रूप से स्थिर हो सके और दोबारा ऐसा कदम न उठाए। साथ ही परिजनों को भी समझाया गया कि वे उसे डांटने के बजाय उससे बातचीत करते रहें और सहयोग दें।
परिजनों एवं आसपास के लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते मिली मदद ने पूरे परिवार को उजड़ने से बचा लिया।
Share this

