सुल्तानपुर: पत्रकारों की एकजुटता और लोकतांत्रिक पत्रकारिता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रेस क्लब सुल्तानपुर का गठन किया गया। क्रांतिकारी पत्रकार अरुण कुमार देव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ मोहम्मद साजिद को सचिव, सूरज सिंह को कोषाध्यक्ष, गुलशन आजाद को प्रवक्ता व विनोद धीमान व अनिल वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है ।

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि, “आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता करना एक चुनौती बन चुका है। ऐसे समय में प्रेस क्लब को मजबूत आधार देने और पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया गया है। हम क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि क्लब हमेशा सत्य, न्याय और जरूरतमंदों की आवाज बनेगा।”

सचिव मोहम्मद साजिद ने प्रेस क्लब की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सुल्तानपुर अब पत्रकारिता का केंद्र बन चुका है, जहां 50 से अधिक गांवों की खबरें यहां से संचालित होती हैं। ऐसे में एक संगठित मंच की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे आज साकार किया गया है।

प्रवक्ता गुलशन आजाद ने कहा कि “पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसे आज माफिया और साजिशों के जरिए कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि निष्पक्ष पत्रकारिता की लौ और भी प्रखर हो।” वहीं उपाध्यक्ष विनोद धीमान ने क्लब के लिए ‘सिपाही’ की तरह कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

वहीं कोषाध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब सुल्तानपुर का गठन केवल एक संगठनात्मक पहल नहीं, बल्कि पत्रकारों की आवाज़ को एक मंच देने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता आज संक्रमण काल से गुजर रही है, जहां सच बोलना एक चुनौती बन गया है। ऐसे समय में हमारा लक्ष्य होगा कि क्लब की आर्थिक मजबूती और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए हम हर ज़रूरतमंद पत्रकार तक सहयोग पहुंचाएं।” सूरज सिंह ने आश्वासन दिया कि वह क्लब के संसाधनों का विवेकपूर्ण और ईमानदार प्रबंधन करेंगे, जिससे प्रेस क्लब एक सशक्त और आत्मनिर्भर मंच बन सके।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version