पिरान कलियर (रागिब नसीम) पिरान कलियर में दरगाह किलकिला सहाब के पास वे टू लाइव फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) योजना के तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता के लिए सर्टिफिकेट और टी-शर्ट कीट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास राज राय और दिनेश खटाना ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा यह आयोजन हमारे युवाओं की प्रतिभा और परिश्रम को पहचानने का एक प्रयास है। हमें विश्वास है कि ये सर्टिफिकेट युवाओं को अपने करियर और जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में प्रोत्साहित करेंगे।

समाजसेवी रागिब नसीम ने कहा समारोह के दौरान युवाओं के चेहरों पर सफलता और गर्व की चमक देखने को मिली। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को इस तरह का मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस दौरान सेंटर मेनेजर मोहसिन अली ने पीएमकेवाई योजना के तहत वे टू लाइव फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किये गए सभी छात्रो को शुभकामनाय दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस मोके पर मोहसिन अली, परवेज आलम, शुमायला अंसारी, वसीम अहमद और करतार खटाना विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version