सहारनपुर : (फरमान मलिक) मंडी थाना क्षेत्र में सौरभ नामक 28 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी के प्रेम प्रसंग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सौरभ की शादी 2019 में नानोता की शालू नामक युवती से हुई थी, और उनका एक चार वर्षीय बेटा भी है।

परिजनों का आरोप है कि शालू का शादी से पहले किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी जारी रहा, जिसके चलते दंपति में अक्सर विवाद होता था। शालू पर सौरभ को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने और सास के साथ मिलकर घर जमाई बनने का दबाव डालने का भी आरोप है।

लगातार मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर सौरभ ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

परिजनों की शिकायत पर शालू के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच जारी है, और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version