लक्सर : सड़क पर सारेआम फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को लक्सर पुलिस ने चंद घंटों मे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेन्सी पिस्टल व खोखा कारतूस पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

आपको बताते चले दिनांक 26.08.2024 को इकराम अली पुत्र मतलूब हसन निवासी सुल्तानपुर आदमपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर युगम गुप्ता उर्फ बोबी पुत्र सुभाष चन्द निवासी खानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के खिलाफ गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना लक्सर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना की सत्यता की जांच कर अभियुक्तगणों की धरपकड़ हेतु SSP हरिद्वार द्वारा क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित कर प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गयी ।

प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलने पर ही अभियुक्त की धरपकड़ हेतु अभियुक्त के सम्भावित स्थानों पर तबातोड़ छापेमारी शुरु कर दी जिसके घबराकर अभियुक्त अपनी लाईसेन्सी पिस्टल व घटना के समय प्रयुक्त कार लेकर थाने पहुचा ।

अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त लाईसेन्सी पिस्टल व मौके पर फायर खोखा कारतूस 03 जिन्दा कारतूस व घटना के समय प्रयुक्त कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर अभियुक्त को मा0न्यायालय के समय पेश किया जा रहा है ।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 841/24 धारा 109/115(2)/352 बीएनएस

गिरफ्तार अभियुक्त
युगम गुप्ता उर्फ बोबी पुत्र सुभाष चन्द निवासी खानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

बरामदगी
1-लाइसेंस नंबर 1838 पिस्टल न C – 2- 001800
2- एक खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस
3-घटना में प्रयुक्त कार UK17G9603 बलैनो

पुलिस टीम
1-उ0नि0 लोकपाल परमार- कोतवाली लक्सर
2-हे0कानि0 खजान सिह-कोतवाली लक्सर
3- कानि0 अजीत तोमर-कोतवाली लक्सर
4-कानि0 हिमांशु चौधरी-कोतवाली लक्सर

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version