पिरान कलियर : (फरमान मलिक) दरगाह साबिर पाक में लंगर रसीद घोटाले का मामला अब और पेचीदा हो गया है। दरगाह के लेखाकार की शिकायत पर प्रबंधन ने दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है।

वीडियो में कथित आरोपी कर्मचारी दरगाह प्रबंधक रजिया को नजराना देते हुए दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, वही कर्मचारी प्रबंधक के साथ दरगाह में हाजिरी लगाते और चादरपोशी करते भी नजर आ रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि जब प्रबंधक खुद आरोपित कर्मचारियों के साथ जुड़ी नजर आ रही हैं, तो निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जाए? स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से पारदर्शी जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर मामले को दबाया गया या पक्षपात हुआ, तो दरगाह प्रबंधन की छवि पर गंभीर असर पड़ेगा।

फिलहाल, घोटाले और वायरल वीडियो दोनों ने माहौल गरमा दिया है और सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Share this

