बज्जिकाक पिरान कलियर : (फरमान मलिक) दरगाह पीरान कलियर में इन दिनों शांति और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के बाद फर्जी खादिमों पर लगाम कस दी गई है, जिससे जायरीन अब बेफ़िक्र होकर दरगाह में हाज़िरी दे रहे हैं।

भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष गुलज़ार चौधरी की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बताया गया कि ये लोग खुद को खादिम बताकर जायरीन से अभद्रता और अवैध वसूली करते थे। कार्रवाई के बाद से दरगाह परिसर और आसपास का माहौल शांत और अनुशासित हो गया है।
गुलज़ार चौधरी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कुछ फर्जी खादिम दरगाह की आड़ में जायरीन से मनमाने पैसे वसूल रहे थे। शिकायतें दरगाह प्रबंधन तक तो पहुंचीं, मगर ठोस कदम न उठाए जाने से इनकी हिम्मत बढ़ती जा रही थी। अब मौजूदा थाना प्रभारी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की सख़्त कार्रवाई से जायरीन राहत महसूस कर रहे हैं।

गुलज़ार चौधरी ने बताया कि भीम आर्मी जल्द ही प्रशासन से मिलकर “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत फर्जी खादिमों पर स्थायी रोक लगाने की मांग करेगी, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।
दरगाह के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों और जायरीन ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि अब दरगाह परिसर में माहौल पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और सुकूनभरा है। पुलिस की नियमित निगरानी और प्रबंधन की सक्रियता से व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है।
Share this

