रुद्रप्रयाग : (फरमान मलिक) जनपद रुद्रप्रयाग में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के पास एक मैक्स बोलेरो वाहन ऊपर से गिरे भारी पत्थर की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल प्रशासन मौके पर मौजूद है और हालात पर नज़र बनाए हुए है।

Share this



