रुड़की : (फरमान मलिक) अवैध खनन पर सख्त नियंत्रण और रोकथाम के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ के आदेश पर 24–25 नवंबर की रात्रि में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से अवैध खनन में उपयोग हो रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े गए और उन्हें संबंधित थानों व कार्यालयों में सुपुर्द किया गया।

टीम ने ग्राम बुक्कनपुर से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, जिसे चौकी लंढौरा में जमा कराया गया। वहीं गढ़ नगला इमरती से पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को तहसीलदार आवास पर सुपुर्द किया गया। ग्राम रामपुर से पकड़ी गई एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को कोतवाली गंगनहर में जमा कराया गया।
इस कार्रवाई में सुभाष जैमिनी (राजस्व निरीक्षक), जोगेंद्र और सलीम अहमद (पीआरडी) शामिल रहे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने टीम को निर्देशित किया कि अवैध खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share this



