रूडकी : (फरमान मलिक) लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर में हाल ही में हुए चुनाव में नीशू राठी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वह भाजपा नेता सुशील राठी की पत्नी हैं और उन्होंने अपनी जीत के लिए पार्टी नेतृत्व और जनता का आभार व्यक्त किया है।

नीशू राठी ने गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने और समिति के विकास के लिए काम करने का वादा किया है। वहीं विनोद कुमार को उपाध्यक्ष पद पर चुना गया है।

वह अध्यक्ष नीशू राठी के साथ मिलकर समिति के विकास के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता और समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

चुनाव अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि समिति में कुल सात संचालक निर्वाचित हुए तथा एक राज्य सरकार द्वारा नामित किए गए.

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version