रूडकी ; (फरमान मलिक) कांवड़ मेला 2025 को शांतिपूर्ण और मर्यादित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर काम कर रही है। इसी कड़ी में मंगलौर क्षेत्र में तय मानकों से अधिक ध्वनि और क्षमता वाले DJ सिस्टम लेकर आए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
CO मंगलौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 3 दर्जन से अधिक DJ मौके से हटवाकर वापस भिजवा दिए। ये सभी DJ तय ध्वनि सीमा, आकार और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि कोई भी DJ तय मानकों से बड़ा या तेज पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें DJ को सीज करना, वाहन जब्त करना और आवश्यकता पड़ने पर अभियोग दर्ज करना शामिल है।
पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमजन ने पुलिस की सतर्कता की सराहना की है।


