हरिद्वार : (फरमान मलिक) मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में आज जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, हरिद्वार की शाखा प्रबंधकों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशासक एवं मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने की।

बैठक में बैंक से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर एजेंडावार विस्तृत चर्चा की गई। सीडीओ ने जनपद की समितियों के पैक्स कंप्यूटराइजेशन की समीक्षा करते हुए सभी नोडल अधिकारियों, सचिवों व प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए कि 15 दिसंबर तक सभी समितियों का डे-एंड और ई-ऑडिट कराते हुए उन्हें ई-पैक्स में परिवर्तित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में शाखा-वार निक्षेप वृद्धि की समीक्षा के दौरान श्री मिश्र ने सभी शाखा प्रबंधकों को एक सप्ताह के भीतर व्यावहारिक एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रबंधक अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों, उद्यमियों और व्यवसायियों से संपर्क कर निक्षेप वृद्धि सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही ऋण वितरण की स्थिति पर भी समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने शाखा प्रबंधकों को बिजनेस डेवलपमेंट प्लान बनाते हुए विविधीकृत श्रेणी में ऋण वितरण बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही एनपीए वसूली, फसली ऋण, कृषि ऋण वितरण आदि की गहन समीक्षा की गई।
श्री मिश्र ने यह भी कहा कि किसानों को ब्याज मुक्त ऋण के तहत अधिकतम लाभ दिलाने के लिए लक्ष्यानुसार ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बैंक प्रबंधन को ऋण वसूली में तेजी लाने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बैंक के सचिव/महाप्रबंधक सौ सिंह, जिला सहायक निबंधक मोनिका चुनेरा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अखिलेश डबराल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व सभी शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
Share this



