पिरान कलियर: (फरमान मलिक) कलियर प्रेस क्लब की मासिक बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर दो नए पत्रकार — इदरीश खान और मोहम्मद मुस्लिम ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की।

अध्यक्ष पंडित जावेद साबरी ने कहा कि क्लब पत्रकारों की एकता और जनहित की आवाज को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि ज्वाइनिंग प्रक्रिया अभी एक माह तक जारी रहेगी ताकि क्षेत्र के और भी सक्रिय पत्रकार संगठन से जुड़ सकें।
महामंत्री जावेद अंसारी ने कहा कि क्लब हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देता है। उन्होंने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि वे ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

सचिव फरमान मलिक ने कहा कि क्लब का उद्देश्य केवल पत्रकारों को संगठित करना ही नहीं, बल्कि समाज की समस्याओं को सही रूप में प्रशासन तक पहुँचाना भी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्लब क्षेत्रीय मुद्दों पर जनजागरण अभियान चलाएगा।
कोषाध्यक्ष नौशाद अली ने कहा कि क्लब की वित्तीय और संगठनात्मक पारदर्शिता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्लब के हर कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी, ताकि संगठन पर जनता और पत्रकारों का भरोसा और मजबूत हो।
बैठक में पंडित जावेद साबरी (अध्यक्ष), सरवर सिद्दीकी (उपाध्यक्ष), जावेद अंसारी (महामंत्री), फरमान मलिक (सचिव), नौशाद अली (कोषाध्यक्ष), आरिफ हिंदुस्तानी, दिलदार अब्बासी, शाहनवाज खान, असलम खान, डॉ. मोहम्मद उस्मान, अरसलान गौर और दीक्षा गुप्ता, इदरीश खान, मौ. मुस्लिम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Share this



