हरिद्वार: (फरमान मलिक) मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं ने वहां के हालात को बेहद चिंताजनक और दर्दनाक बताया।

एक श्रद्धालु ने कहा, “स्थिति बहुत खराब थी। लोग बुरी तरह फंसे हुए थे। जो मर गए, उन्हें कोई बचा नहीं सका। भीड़ एक पल में छंट गई, लेकिन हालात अब सामान्य हैं।”

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/07/lv_0_20250727120121.mp4

श्रद्धालुओं का कहना है कि हादसे के बाद मंदिर क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया गया और किसी को भी मंदिर तक जाने नहीं दिया जा रहा था। अफरातफरी में कई लोग बिछुड़ गए और कई घायल हो गए।

प्रशासन की ओर से स्थिति पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार वहां भय और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। इसी बीच ऊपर से गुजर रहा एक बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई। हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी फैल गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version