हरिद्वार : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को दर्शन के दौरान भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की हुई है, जबकि कई श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृतकों की संख्या को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।”
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। इसी बीच ऊपर से गुजर रहा एक बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई। हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी फैल गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मंदिर परिसर में मची अफरा-तफरी के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
यह खबर अपडेट हो रही है… पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।