मंगलौर : (फरमान मलिक) एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने रात्रि को ग्राम आमखेडी स्थित सोनाली नदी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की।

पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध खनन में लगे 04 ट्रैक्टरों को सीज किया और संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट प्रेषित की।
थाना प्रभारी के अनुसार, अवैध खनन के खिलाफ अलग-अलग टीमों का गठन कर दिशा-निर्देशों के अनुपालन में लगातार निगरानी और कार्यवाही जारी रहेगी।

Share this

