भगवानपुर: : (फरमान मलिक) शिवालिक पहाड़ियों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सोलानी नदी को उफान पर ला दिया है, जिसके चलते खूब्बनपुर गांव के किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। नदी के तेज बहाव ने न केवल खेतों का कटाव किया, बल्कि तैयार फसलों को भी बहा ले गया। इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, जिससे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।

बुधवार सुबह जैसे ही भगवानपुर विधायक ममता राकेश को इस आपदा की सूचना मिली, वे तुरंत तहसील स्तर के अधिकारियों के साथ खूब्बनपुर गांव पहुंचीं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों के नुकसान का जायजा लिया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी के कटाव को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि किसानों की जमीन और आजीविका को और नुकसान न हो।
ममता राकेश ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करेंगी। उन्होंने कहा, “हमारे किसान अन्नदाता हैं, और उनकी मेहनत को इस तरह बर्बाद होने नहीं दिया जा सकता। मैं शासन के समक्ष मुआवजे का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाऊंगी।” इसके साथ ही, उन्होंने भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही।

इस दौरान विधायक ने प्रभावित किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। किसानों ने बताया कि नदी के कटाव और जलभराव के कारण उनकी आजीविका खतरे में है। कई किसानों ने अपनी पूरी फसल खो दी, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
इस दौरान आबाद प्रधान, इरफान, विजय पाल, जोगिंदर, लियाकत, सलमान, मोहसिन, मनोज, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे। सभी ने विधायक के त्वरित कदम और सहानुभूति की सराहना की। क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई कि शासन और प्रशासन मिलकर इस आपदा से निपटने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
Share this

