पिरान कलियर : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत पिरान कलियर पुलिस ने आज फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 बेहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। 24 नवंबर को दरगाह और पिरान कलियर क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को कई ऐसे लोग मिलें, जो बाबा का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना जैसी गतिविधियां दिखाकर भीड़ आकर्षित कर रहे थे। उनके इस कृत्य से जायरिन और स्थानीय लोगों में तनाव की स्थिति बनने की आशंका थी।

स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम ने मौके से सभी 20 भेषधारी बाबाओं को धारा 172(2) BNSS के तहत गिरफ्तार कर थाना लाया। पकड़े गए बाबा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से संबंध रखने वाले हैं। सभी को नियमानुसार कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची में गुजरात, मुरादाबाद, अजमेर, बनारस, दिल्ली, फरीदाबाद, देहरादून, झारखंड, शामली, पश्चिम बंगाल, बागपत, मैनपुरी और बिहार के निवासी शामिल हैं। इनमें से कुछ स्थानीय क्षेत्रों में लंबे समय से घूम-घूमकर लोगों को तंत्र-मंत्र के नाम पर भ्रमित करते पाए गए थे।

इस कार्रवाई में थाना पिरान कलियर के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम तैनात रही। टीम में उप निरीक्षक बबलू चौहान, हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र बालियान, होमगार्ड अकीत कुमार, पीएडी जवान मुनेश कुमार, पीएडी जवान पप्पू कुमार और महिला होमगार्ड मोहिनी शामिल रहे।
Share this



