लक्सर : (फरमान मलिक) जनपद हरिद्वार में अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन लगाम” के अंतर्गत लक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से सीज किया है। दोनों वाहन बिना नंबर के थे और खनन सामग्री से लदे हुए पाए गए।


एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों को अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में लक्सर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर यह कार्रवाई की गई।
सीज किए गए वाहन:

- 02 बिना नंबर ट्रैक्टर-ट्रॉली
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक नीरज रावत
- हेड कांस्टेबल प्रदीप कन्नौजिया
- कांस्टेबल महेन्द्र सिंह
- कांस्टेबल अनिल वर्मा
(सभी कोतवाली लक्सर से)
लक्सर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध एक सख्त संदेश मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Share this



