मंगलौर : (फरमान मलिक) क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता इंतजार प्रधान ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों के SIR फॉर्म भरवाने का जिम्मा उठाया। ग्राम प्रधान मुजफ्फर अली और इंतजार प्रधान ने खुद कैप लगाकर मौके पर मौजूद रहकर लोगों की परेशानियाँ सुनीं और प्रत्येक ग्रामीण का फॉर्म सावधानीपूर्वक भरवाया।

गांव में कई लोग फॉर्म भरने की प्रक्रिया से अनजान थे, जिनकी मदद के लिए मुजफ्फर प्रधान और इंतजार प्रधान सुबह से ही मैदान में उतरे। उन्होंने ग्रामीणों को फॉर्म से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियाँ दीं, दस्तावेज़ों की जांच की और सुनिश्चित किया कि किसी भी व्यक्ति का फॉर्म छूट न जाए।
जहां SIR फॉर्म को लेकर जनप्रतिनिधि—चाहे प्रधान हों, जिला पंचायत सदस्य या विधायक—किसी भी तरह की मदद नहीं कर रहे, वहीं इंतजार प्रधान लगातार ग्रामीणों की हर सम्भव सहायता करने में जुटे हुए हैं।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधान की इस सेवा से उन्हें बड़ी राहत मिली है। इंतजार प्रधान ने कहा कि “ग्रामवासियों की सुविधा के लिए यह मेरा कर्तव्य है, मैं हमेशा जनता के बीच रहकर उनके काम में सहयोग करता रहूँगा।”

प्रधान की इस सक्रिय भूमिका को देखते हुए स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है और सभी ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की है।
Share this



