झबरेड़ा : (फरमान मलिक) थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव में पुरानी रंजिश ने शनिवार सुबह तूल पकड़ लिया। दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई।

फायरिंग में सुशील पुत्र तेजपाल (उम्र 60 वर्ष) और वंश पुत्र सुशील (उम्र 20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को तत्काल सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि 18 जून को इसी गांव में एक युवती का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो चुकी थी। मामला थाने भी पहुंचा था, और एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार सुबह एक बार फिर कहासुनी शुरू हो गई, जो गोलीबारी में बदल गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version