रानीपुर : (फरमान मलिक) हरिद्वार जनपद के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवलोक कॉलोनी फेस-3 से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच चल रहे गृहक्लेश के चलते एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। महिला ने कल रात अपने ही घर में पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एएसपी जितेंद्र चौधरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतका की पहचान निक्की पांडे के रूप में हुई है, जो शिवलोक कॉलोनी निवासी नागेंद्र पांडे पुत्र संदीप पांडे की पुत्रवधु थी। घटना के बाद परिजनों ने महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला की शादी छह महीने पहले ही हुई थी और विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया गृहक्लेश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं से जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version