लक्सर : (फरमान मलिक) लक्सर कोतवाली क्षेत्र में सरेआम एक युवक के पेट में चाकू घोंपने की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध चाकू भी बरामद किया गया है।

घटना 8 जुलाई को रायपुर लक्सर निवासी खलील के पुत्र सोनू पर जानलेवा हमले के रूप में सामने आई थी। पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बाजिद नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे पर चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी लक्सर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने लगातार दबिश देकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी:
- बाजिद पुत्र असलम, निवासी रायपुर लक्सर
- सद्दाम पुत्र खलील, निवासी रायपुर लक्सर
बरामदगी:
- एक अवैध चाकू, जो हमले में इस्तेमाल किया गया था।
पंजीकृत मुकदमा:
मु0अ0सं0-709/25
धारा – 109/115(2)/352/3(5) बीएनएस
गिरफ्तारी टीम:
- उ0नि0 विपिन कुमार (चौकी प्रभारी)
- हे0का0 मोहन खोलिया
- का0 किशोर नेगी
- का0 राजेंद्र चौहान
लक्सर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की सांस ली गई है।
Share this



