हरिद्वार : (फरमान मलिक) सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की मौत के बाद निजी अस्पताल में बवाल खड़ा हो गया। मृतक के परिजनों और साथियों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, चंद शर्मा नामक कर्मचारी का करीब एक माह पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था। उस समय मध्य हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया था।

परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले डॉक्टर ने दूसरा ऑपरेशन न्यू हरिद्वार कॉलोनी स्थित अपने निजी अस्पताल में किया। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा दे दी गई, जिसके बाद से वह बेहोश ही रहे और होश में नहीं आ पाए।

परिजनों ने आरोप लगाया कि हालात बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने मरीज को बाहर ले जाने का दबाव बनाया और शुक्रवार देर शाम कनखल के एक धर्मार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं देर रात चंद शर्मा की मौत हो गई।

इसकी खबर मिलते ही मृतक के साथी कर्मचारी बस भरकर अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टर के खिलाफ हंगामा करने लगे। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version