रुड़की : (फरमान मलिक) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईदगाह चौक पर बने जीवनदीप नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर और कुछ कमरों को लापरवाही और अव्यवस्थाओं के चलते सील कर दिया। वहीं भर्ती मरीजों को तत्काल सिविल अस्पताल शिफ्ट किया गया।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/09/VID-20250917-WA0007.mp4

चार दिन पहले हकीमपुर तुर्रा ग्राम निवासी एक मरीज ने अस्पताल प्रबंधन पर अधिक धनराशि वसूलने का आरोप लगाया था। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से अभद्रता भी की थी। शिकायत के बाद जांच में पाया गया कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे और कई गंभीर मरीज बिना उचित देखरेख के भर्ती थे।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/09/VID-20250917-WA0008.mp4

स्वास्थ्य विभाग की जांच में सफरपुर गाँव की एक महिला मरीज का मामला भी सामने आया, जिसका सात दिन पहले ऑपरेशन हुआ था, लेकिन अभी तक उसका खून बंद नहीं हो पाया था। ऐसे मामलों को गंभीर मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर और कई कमरे सील कर दिए।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/09/VID-20250917-WA0006.mp4

एसीएमओ रमेश कुंवर ने बताया कि अस्पताल के संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई लापरवाह अस्पतालों के लिए कड़ा संदेश है कि मरीजों की जान से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

,

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version