हरिद्वार/मंगलौर : (फरमान मलिक) ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए रेकी और चोरी की अफवाहों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर मंगलौर पुलिस द्वारा ग्राम खेड़ा जट में “रात्रि चौपाल” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि ड्रोन से चोरी अथवा अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका पूरी तरह से अफवाह है। लोगों से अपील की गई कि ऐसे भ्रामक संदेशों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस टीम ने मौके पर ड्रोन और वायुयान के बीच का अंतर समझाते हुए डेमो भी प्रस्तुत किया। बताया गया कि ड्रोन का इस्तेमाल मुख्य रूप से कृषि, वीडियोग्राफी और निगरानी जैसे कार्यों के लिए किया जाता है, जबकि इसे चोरी या आपराधिक गतिविधि से जोड़ना गलत है।

अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया या आपसी चर्चाओं में फैल रही इस तरह की अफवाहें समाज में भ्रम और भय फैलाती हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।
Share this

