हरिद्वार : (फरमान मलिक) कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया।

जांच में पाया गया कि 14 मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे, जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला और क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने यह अभियान चलाया।

चेकिंग की खबर सुनते ही कई मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सभी संचालकों को चेतावनी दी है कि वे शीघ्र ही अपने स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, अन्यथा आगे और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Share this

