पिरान कलियर : (फरमान मलिक) भीम आर्मी ने एक बार फिर गुलज़ार चौधरी पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें पिरान कलियर नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति जिला अध्यक्ष हरिद्वार भीम आर्मी किरत कर्णवाल द्वारा की गई।

संगठन के इस निर्णय का क्षेत्र में स्वागत किया जा रहा है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि गुलज़ार चौधरी के नेतृत्व में संगठन ने पहले भी सामाजिक न्याय, जनहित और समानता के मुद्दों पर मज़बूती से काम किया था।

नवनियुक्त नगर अध्यक्ष गुलज़ार चौधरी ने संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि वे दलित, पिछड़े और वंचित समाज की आवाज़ को पहले से अधिक मज़बूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी का लक्ष्य सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई को हर स्तर तक पहुँचाना है, और वे इसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे।


इस मौके पर दीपक भाई (ब्लॉक अध्यक्ष), मोहन दास (जिला अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी हरिद्वार), मिथुन नोटियाल (जिला उपाध्यक्ष), सादाब त्यागी, अमन मलिक, नदीम, आसिफ़ तोहिद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share this



