रुड़की : (फरमान मलिक) हरिद्वार पुलिस ने समय रहते बड़ी वारदात को टाल दिया। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद संदिग्ध हत्या मामले की शिकायतकर्ता पर हमला करने की फिराक में हैं। इस सूचना पर कोतवाली गंगनहर व सीआईयू की संयुक्त टीम ने रामनगर, रुड़की कोर्ट परिसर में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/09/Facebook-1425106071930804HD.mp4

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल (.32 बोर), चार जिंदा कारतूस (.32 बोर) और पाँच कारतूस (315 बोर) बरामद किए गए। वहीं, मौके से भागे दो संदिग्धों में से एक को पुलिस ने माधोपुर अंडरपास से दबोच लिया। उसके पास से अवैध तमंचा (315 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे थाना कनखल में दर्ज एक हत्या मामले की वादिनी को मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना होने से टल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

गिरफ्तार आरोपी

  • मणिकांत शर्मा, पुत्र श्यामसुंदर शर्मा, निवासी ग्राम फिटकरी मवाना, थाना इंचौली, मेरठ (उम्र 20 वर्ष)
  • हर्षदीप मलिक, पुत्र राजकुमार, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, जिला मेरठ (उम्र 23 वर्ष)
  • राजकुमार, पुत्र कालू राम सिंह, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, जिला मेरठ (उम्र 49 वर्ष)
  • अनुज, पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्राम झिझाडपुर, थाना फलावदा, मेरठ (उम्र 32 वर्ष)

आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। कार्रवाई का नेतृत्व सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत ने किया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version