देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाइयों का कारोबार करने वाले फैक्ट्री मालिक देवी दयाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर भारत के कई राज्यों में ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयों की आपूर्ति कर रहा था।

अब तक इस मामले में गिरोह के चार मुख्य सदस्यों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। यह गिरोह नकली दवाइयों को असली ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, लेबल और क्यूआर कोड के साथ पैक कर बाजार में बेचता था।

एक जून को एसटीएफ ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली रैपर, आउटर बॉक्स और क्यूआर कोड बरामद किए थे। मौके से संतोष कुमार को पकड़ा गया था, जबकि बाद में नवीन बंसल और आदित्य काला की गिरफ्तारी भी हुई थी।

जांच में सामने आया कि गिरोह के पीछे फैक्ट्री मालिक देवी दयाल गुप्ता ही मास्टरमाइंड था, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। नवीन बंसल की पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह सहसपुर क्षेत्र की एक लैब और फैक्ट्री से नकली दवाइयां तैयार करवा रहा था, जिन्हें हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा जाता था।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि देवी दयाल गुप्ता ने वर्ष 2021 से 2025 के बीच लगभग 1 करोड़ 42 लाख 30 हजार टैबलेट्स और करीब 2 लाख कैप्सूल अवैध रूप से तैयार करवाए। इन सभी दवाइयों को ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में पैक कर नवीन बंसल के माध्यम से उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में सप्लाई किया गया।
फिलहाल एसटीएफ गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश और सप्लाई चैन की पड़ताल कर रही है। स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ा खुलासा माना जा रहा है।
Share this

