Jammu-Kashmir and Hariyana Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में सत्ता की बागडोर इस साल कौन संभालेगा, इसका फैसला आज सामने आ जाएगा. दोनों राज्यों में मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर वोटों की गणना शुरू हो गई है। अभी तक आए शुरुआती रुझानों में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हरियाणा में एक तरफ जहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई है, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए हैं। इस बार के चुनाव में सीधा मुकाबला बीजेपी और एनसी-कांग्रेस के बीच बताई जा रही है। कुछ दिन पहले जारी किए गए एग्जिट पोल के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में राजनीति का गुणा-गणित भी शुरू हो गया है। वहीं, बात अगर हरियाणा की करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। हरियाणा में BJP को हैट्रिक लगाने की उम्मीद है, जबकि एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) 10 साल बाद सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठी है।

दोनों राज्यों में 90-90 सीटों पर चुनाव
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए. एक अक्टूबर को आखिरी चरण की वोटिंग हुई थी. तीनों फेज में मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. 90 सीटों पर कुल 873 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और बीजेपी अपने दम पर ताल ठोंक रहे हैं. वहीं हरियाणा की बात करें तो वहां 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 1,031 उम्मीदवारों ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ा. आज 8 अक्टूबर को दोनों राज्यों के परिणाम का दिन है.
Share this

