पिरान कलियर : ऑपरेशन नयी किरण ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु आज रविवार को थानाध्यक्ष पिरान कलियर दिलबर सिंह नेगी द्वारा हरिओम सरस्वती नर्सिंग कॉलेज धनौरी NSS के छात्र छात्राओं व स्टाफ के साथ नशामुक्त अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं कौन नशे के दुष्प्रभाव संबंध में अवगत कराया गया वह नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार हेतु जागरूक किया गया।
साथ ही पुलिस द्वारा नशे वह साइबर अपराध के सम्बन्ध में वार्ता व विजुवायलेजेशन के माध्यम से व पम्पलेट वितरण से नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया गया।

पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई एफआईआर एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात नियमों व नाबालिगों के द्वारा वाहन ना चलवाने के अनुपालन करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
Share this



