हरिद्वार : (फरमान मलिक) पत्नी से अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले सोए हुए दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद का है। मकान मालिक सुखबीर सिंह निवासी रावली महदूद ने पुलिस को सूचना दी कि किराए पर रहने वाले धर्मेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी और दोस्त ललित के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते धर्मेंद्र ने देर रात सोए हुए ललित पर हथौड़े से हमला किया और उसके बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम नौगांव थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उप्र) हाल निवासी रावली महदूद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का चालान कर दिया गया है।

Share this

