हरिद्वार : (फरमान मलिक) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

पुलिस प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके। संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि अभ्यर्थी निश्चिंत होकर परीक्षा दे सकें।


आपके बता दे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने रविवार, 3 अगस्त 2025 को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 30 जुलाई 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे
इस भर्ती के तहत जिला पुलिस (पुरुष) व पीएसी/आईआरबी (पुरुष) ग्रुप ‘C’ पदों की 2000 रिक्तियों को भरा जाना है। केवल वही उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पूर्व में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) को सफलतापूर्वक पास किया है।
Share this

