हरिद्वार : (फरमान मलिक) जनपद हरिद्वार के एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की कार्यशैली को सराहते हुए स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें “सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित किया। यह पदक उन्हें विशिष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

इसके अलावा हरिद्वार जिले के तीन अन्य पुलिस कर्मियों को भी पदक से नवाजा गया। बताया जा रहा है कि कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल और एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की जोड़ी ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और नशे पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाई है।
पीरपुरा निवासी इंतजार प्रधान ने एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “क्राइम और नशे पर लगाम लगाने में एसपी देहात की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।”

Share this

